Posted in#Muhart Treding / #Share Target Price / In Muhart Treding Tese Motilala 8 Stock Will Sky Rocket Note Target Price / Motilal Oswal Suggested 8 Stock / share market news / Sky Rocket Stock / Stock Market

आज मुहूर्त ट्रेडिंग में मोतीलाल के ये 8 स्टॉक कराएंगे तगड़ी कमाई, नोट करें सभी के टारगेट प्राइस


मोतीलाल ओसवाल ने इस बार इन्वेस्टर के लिए अच्छी कंपनी के स्टॉक का चुनाव किया है, इनका कहना है कि यह स्टॉक आने वाले समय में आपकी मोटी कमाई करा सकते हैं, और अगर आप इस दिवाली इन सभी स्टॉक को खरीदने हैं तो अगली दिवाली तक आपकी जेब पैसों से मोटी हो सकती है।

In Muhart Treding Tese Motilala 8 Stock Will Sky Rocket Note Target Price

रिटेल इन्वेस्टर मार्केट में लगातार अपनी भागीदारी को बढ़ा रहे हैं इस बार रिटेल इन्वेस्टर ने स्टॉक मार्केट में जमकर पैसा लगाया है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी लिस्ट में फाइनेंस सेक्टर से लेकर फैशन सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर के स्टॉक को शामिल किया है। इनका कहना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आप इन स्टॉक से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन सभी 8 कंपनीयों के फाइनेंस आंकड़ों और बिजनेस की वर्तमान स्थिति के आधार पर और कंपनी के स्टॉक प्राइस का एनालिसिस करके नया टारगेट प्राइस दिया है, चलिए जानते हैं इनके बारे में:

SBI Bank

मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि अगर इस बार SBI Bnak के के स्टॉक को खरीदने हैं तो आने वाले सालों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है इन्होंने ₹700 का टारगेट दिया है और इनका कहना है कि एसबीआई बैंक की बैलेंस शीट बहुत ज्यादा मजबूत हो चुकी है।

Titan Company

दूसरे नंबर पर मोतीलाल ओसवाल ने टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी को शामिल किया है इनका कहना है कि आने वाले सालों में टाइटन कंपनी भी मोटी कमाई करा कर दे सकती है इसका नया टारगेट 3900 निर्धारित किया गया है।

M&M

तीसरे नंबर पर मार्केट एक्सपर्ट में एम एंड एम कंपनी के स्टॉक को रखा है इनका कहना है कि आने वाले समय में 19% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है और इस कंपनी का नया टारगेट प्राइस 1770 रुपए है इस कंपनी ने अपनी ब्रांड पोजीशन को स्थिर किया है जिससे आने वाले समय में कंपनी को अच्छा फायदा मिल सकता है।

Cipla Ltd

Expert द्वारा सिल्पा कंपनी के स्टॉक को भी खरीदने की सलाह दी गई है मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह कंपनी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाजार में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड अमेरिका में भी बढ़ रही है कंपनी को नया टारगेट 1450 का मिला है।

Indian Hotels

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी लिस्ट में इंडियन होटल को भी शामिल किया है इनका कहना है कि आने वाले समय में इस कंपनी के स्टॉक में 22% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है क्योंकि विदेशी पर्यटक के आने से कंपनी के बिजनेस में अच्छी खासी ग्रोथ देखने के लिए मिल रही है इसके अलावा 2023 में कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट मजबूत थी।

Dalmia

मार्केट एक्सपर्ट ने डालमिया कंपनी के स्टॉक को भी खरीदने की सलाह दी है क्योंकि इस समय सीमेंट की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे डालमिया कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हुआ है डालमिया कंपनी के स्टॉक प्राइस को नया टारगेट 2800 रुपए का मिला है।

Kaynes Technology

मुहरत ट्रेडिंग के दौरान एक्सपर्ट के अनुसार कायनस टेक्नोलॉजी के स्टॉक में भी अच्छी खासी बढ़त देखने के लिए मिल सकती है, क्योंकि इस कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और इसे मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म द्वारा टारगेट ₹3100 का मिला है।

Raymond

मोतीलाल ओसवाल ने रेमंड कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दिए इनका कहना है कि आने वाले 1 साल के अंदर इस कंपनी के स्टॉक में हमें 38% की बढ़त देखने के लिए मिल सकती है और इसका नया टारगेट 3800 है।

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *