Posted in#Adani Rocket Stock / ipo / IPO News / Latest IPO News / Profitable IPO / share market news / Stock Market / Tomarrow This Profitable IPO Going To Launch Be Ready With Your Money

कल आ रहा है मालामाल करने वाला IPO, पैसे कर लें तैयार ₹268 में मिलेंगे शेयर, जाने पूरी डिटेल


दिवाली फेस्टिवल शुरू होने से पहले आ रहा है जबरदस्त कंपनी का IPO, यदि आप भी दिवाली सीजन से पहले कमाई करना चाहते हैं  तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है क्योंकि 7 नवंबर को एक ऐसी कंपनी का IPO लॉन्च होने वाला है, जो आपको अच्छी कमाई करके दे सकता है। लगातार कई सारी कंपनियों के आईपीओ नवंबर के महीने में हमें देखने के लिए मिल रहे हैं पिछले साल भी कई सारी कंपनियां नवंबर के महीने में ही अपना IPO लाई थी।

Tomarrow This Profitable IPO Going To Launch Be Ready With Your Money

Tomarrow Profit IPO

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय में टू व्हीलर का इस्तेमाल बहुत तेजी से किया जा रहा है, और जो कंपनी 7 नवंबर को अपना IPO लाने वाली है वह कंपनी टू व्हीलर से संबंधित बिजनेस चलती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है इस कंपनी के फंडामेंटल और प्रमोटर के आंकड़े काफी मजबूत है। कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक ओपन रहेगा और IPO का साइज 834 करोड़ है।

आपको बता दे हम बात कर रहे हैं ASK Automotive कंपनी है, इसकी लिस्टिंग 20 नवंबर 2023 को होने वाली है। इस आईपीओ में आपको एक लॉट में 23 स्टॉक मिलने वाले हैं रिटेल इन्वेस्टर इस IPO में 689 शेयर के लिए दवा लगा सकते हैं। कंपनी 268 रुपए से लेकर 282 रुपए के बीच में लिस्ट होगी IPO के प्रमोटर कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी है, इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर का हिस्सा 35% के लिए रिजर्व किया गया है जबकि 15% का हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन के लिए निश्चित किया गया है।

यह कंपनी टू व्हीलर के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम बनती है और इस कंपनी की कस्टमर लिस्ट में बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम है। इसमें यामाहा, टाटा मोटर्स, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस, सुजुकी आदि कंपनियां शामिल है। इस कंपनी की लिस्टिंग के बारे में बात करें तो अगर कंपनी ₹280 से ज्यादा की कीमत में लिस्ट हो जाती है। तो इन्वेस्टर को जबरदस्त बेनिफिट मिल सकता है क्योंकि यह कंपनी प्रमोटर्स के मामले में एक मजबूत कंपनी दिख रही है, और कंपनी के प्रमोटर्स का बैकग्राउंड काफी मजबूत है और साफ सुथरा भी।

कंपनी एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम निर्माण करती है जिसकी आज के समय में बहुत ज्यादा डिमांड है। अभी तक ग्रे मार्केट में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देखने के लिए मिली है। अगर यह कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम में ट्रेड करती है, तो उसकी लिस्टिंग भयानक हो सकती है। आस्क आटोमोटिव कंपनी की सेल्स भी अच्छी खासी नजर आ रही है। कंपनी फंडामेंटल के मामले में भी एक अच्छी कंपनी है। इस आईपीओ के माध्यम से प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *