झुनझुनवाला के पोर्टफोली में शामिल इस स्टॉक में कई ब्रोकरेज फर्म ने खरीदारी की राय दी है। हाल ही में कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जिसमें कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी बड़ा।
शुक्रवार को इस स्टॉक में 1.63% की तेजी देखने को मिली है। ब्रोकरेज का कहना है लॉन्ग ट्रम में यह शेयर 840 रुपए तक जा सकता है। बताना चाहेंगे हम टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी बारे में बात कर रहे हैं। इस स्टॉक पर एक साथ कई ब्रोकरेज फर्म ने Buy रेटिंग देते हुए अपने टारगेट बताए है। आइए हम इसके टारगेट और तिमाही नतीजे पर नजर डालते है।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।
कैसे रहे Q2 रिजल्ट
हाल ही में टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, 2023 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3764 करोड रुपए रहा है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी 944 करोड रुपए घाटे में थी। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 32% बड़ा है, जो अब 105128 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी का EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्वांट्स सुधार के साथ 13.7 फीसदी रहा है।
क्या है ब्रोकरेज के टारगेट
अब तक आप समझ गए होंगे हम किस स्टॉक की बात कर रहे हैं। चलिए हम बता ही देते है जी हां आपने सही सोचा हम Tata Motors के बारे में ही बात कर रहे हैं। कंपनी के क्वार्टर 2 के रिजल्ट काफी बेहतर रहे है। जिसके चलते कई ब्रोकरेज फर्म ने इस पर Buy रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने लॉन टर्म नजरिया से स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने बताया कि टाटा मोटर्स का शेयर आने वाले समय में 840 रुपए के टारगेट दिखा सकता है। मौजूदा लेवल से खरीदना एक बेहतर ऑप्शन रहेगा।
मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के लिए 750 रुपए के टारगेट बताए है। फिलहाल यह स्टॉक 646 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
CLSA ने भी टाटा मोटर्स पर मौजूद लेवल से खरीदने की सलाह दी है। CLSA ने टाटा ग्रुप के इस स्टॉक के लिए 803 के टारगेट बताए हैं।
इसके अलावा जेफरीज ने भी मौजूदा लेवल झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज का मानना है यह शेयर आने वाले समय में ₹800 का लेवल दिखा सकता है।
क्या है शेयर का हाल
शुक्रवार को Tata Motors का शेयर 1.63% की तेजी के साथ 646 रुपए बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 34% की तेजी दिखाइ है। 2023 में अब तक Tata Motors का शेयर 64% का रिटर्न दे चुका है।
बता देना चाहेंगे झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक काफी लम्बे समय सामिल है। झुनझुनवाला की Tata Motors में 1.6 फीसदी की हिस्सेदारी है।
नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े
- दिवाली तोहफा हर एक शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड, जल्दी उठाए इसका लाभ
- गिरावट में खरीदने का सुनहरा मौका, सस्ते दाम पर मिल रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, टारगेट ₹2000
- ₹17 वाले स्टॉक में आई भयंकर तेजी, 6 महीने में पैसा किया डबल, निवेशक हुए मालामाल
- 5 क्वॉलिटी शेयर में बन रहा खरीदारी का मौका, ब्रोकरेज ने कहा तगड़ा पैसा बना कर देगें यह स्टॉक
- बाजार बंद होने के बाद सीमेंट कंपनी के आए नतीजे, 55% बड़ा मुनाफा, शेयर में मचेगा बवाल
- Suzlon Energy का बाप हैं यह ₹19 का शेयर, बन सकता है मल्टीबैगर, उठा लो मौके का फायदा
- इस मल्टीबैगर स्टॉक में आज फिर से लगा 5% का अपर सर्किट, अब होने वाला है धमाल, जल्दी जानले क्या है नाम
- ₹100 वाले स्मॉल कैप स्टॉक में आई तूफानी तेजी, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, 5 दीन में 20% उछला शेयर

मेरा नाम अर्जुन हैं और में पिछले दो सालों से ब्लागिंग कर रहा हूं अर्थात मुझे ब्लॉगिंग का नॉलेज हैं । Krikmoney मेरा ब्लॉग है जिसे मेने 2022 में शुरू किया था । में इस ब्लॉग पर share market, loan और नए नए IPO से रिलेटेड पोस्ट डालता हूं ।