Posted in#Stock Split / 5 Share Stock Split / Have 100 Share Will Become 500 / Have 100 Share Will Become 500 This Week Record Date / share market news / Stock Market / Stock Split Record Date

100 शेयर हैं तो बन जाएंगे 500, इस स्टॉक ने किया Stock Split का ऐलान, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट


पिछले 2 महीने से कंपनियां अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत कर रही है, और साथ ही साथ डिविडेंड बोनस शेयर स्टॉक स्प्लिट जैसी कई सुविधा निवेशकों को दी जा रही है। और मार्केट में बहुत तेजी से एक खबर फैल रही है कि कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। और कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी इसी हफ्ते की रखी है। इस कंपनी का स्टॉक स्प्लिट होने के बाद एक शेयर पांच भागों में विभाजित होने वाला है।

Stock Split

यदि आपने भी इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है तो आपको पता होना चाहिए कि यह कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। जिसका प्रभाव हमें डिविडेंड और बोनस शेयर में देखने के लिए मिल सकता है, जब भी कोई कंपनी स्टॉक स्प्लिट करती है तो इसका इस्तेमाल बोनस शेयर और डिविडेंड देने के लिए किया जाता है। अब यह कंपनी 1 शेयर को 5 भागों में विभाजित करेगी तो कंपनी की स्टॉक की फेस वैल्यू ₹2 रह जाएगी।

कौन सी है कंपनी

Shaily Engineering Plastics कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी आने वाले 25 नवंबर को स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹1798 है, और स्टॉक स्प्लिट होने के बाद कंपनी के स्टॉक की कीमत और घट जाएगी और फेस वैल्यू पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इस कंपनी के स्टॉक प्राइस चार्ट का एनालिसिस करें तो कंपनी ने पिछले 5 साल में इतना अच्छा खासा रिटर्न नहीं दिया है। हालांकि कंपनी के स्टॉक प्राइस में गिरावट देखने के लिए मिली है। और 52 वीक में अच्छी खासी बढ़त हासिल हुई है।

पिछले 52 वीक में कंपनी का स्टॉक्स ₹1730 था, और उसके बाद कंपनी का स्टॉक ₹1798 रुपए पहुंच गया। शुक्रवार के दिन इस कंपनी का स्टॉक ₹1805 में ओपन हुआ था, और क्लोजिंग के टाइम पर ₹1798 पहुंच गया। इस कंपनी की बिजनेस के बारे में बात करें तो कंपनी एक्सपोर्ट का काम करती है, कंपनी प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट विदेश में एक्सपोर्ट करती है। कंपनी की स्थापना 1980 में हुई थी, कंपनी हेल्थ केयर और पर्सनल केयर कंपनियों के लिए भी प्रोडक्ट बनाती है।

Shaily Engineering Plastics कंपनी की डिविडेंड की खबर के बारे में बात करें तो कंपनी ने 2006 में डिविडेंड दिया उसके बाद कंपनी ने 2018 में ₹7 का डिविडेंड दिया। 2018 के बाद अभी तक कंपनी ने डिविडेंड नहीं दिया है, हालांकि कंपनी का नेट प्रॉफिट काफी अच्छा खासा चल रहा है। कंपनी के प्रमोटर ने अच्छी खासी हिस्सेदारी अपने पास रखी हुई है और पिछले 5 साल में इनकी हिस्सेदारी में भी बड़ा बदलाव किया गया है। विदेशी इंस्टिट्यूट वालों ने भी इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है, लेकिन इनकी हिस्सेदारी इतनी अच्छी नहीं दिख रही है।

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *