Posted inICICI Prudential Multi-Asset Fund / Investment / Mutual Fund / Mutual Fund SIP / NIFTY 200 TRI Index

21, 21 का नियम चला और 10 लाख बन गए 5.5 करोड़, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने कर दिखाया यह कारनामा


जैसे हर शेयर बाजार निवेशक चाहता है की चंद रुपयों की निवेश में उसे भर-भर के रिटर्न मिले, ऐसी ही ख्वाहिस म्यूचुअल फंड निवेशकों की भी होती है, और म्यूचुअल फंड निवेशकों के इस ख्वाहिस को मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने पूरा किया भी है इस फंड में कुछ लाख का निवेश करने वाले आज करोड़पति बन बैठे हैं. यह फंड कोई अचानक एकाधबार बढ़िया रिटर्न नहीं दिया बल्कि बीते 21 सालोँ से लगातार सालना 21% का रिटर्न देता आया है.

मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी के फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने अपने बेंचमार्क को भी धूल चटा दिया है फंड में इस फंड ने अपने 21 साल पुरे कर लिए है, इन 21 सालों में फंड का सालना रिटर्न भी 21 फीसदी का रहा है आपको बता दें की 30 सितंबर 2023 तक इस स्कीम का AUM साइज 24,06,099 करोड़ रुपये रहा है, मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी में इस राशि का लगभग 57 फीसदी हिस्सा निवेश किया गया है.

यह पढ़ें : HDFC का यह म्यूचुअल फंड कमाल कर गया 10 हजार की एसआईपी से करोड़ों तैयार

10 लाख को बना दिया 5.49 करोड़

आपको बता दें की ICICI Prudential Multi-Asset Fund की शुरुवात अक्टूबर 2002 में हुई थी सितम्बर 2023 तक इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने सफलतापूर्वक अपने 21 साल पुरे कर लिए हैं, इस अवधि फंड ने हर साल 21 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इस स्कीम के बेंचमार्के इंडेक्स NIFTY 200 TRI Index ने इस अवधि में सालाना 16 फीसदी का ही रिटर्न दिया है, इसलिए कहा जा सकता है कि रिटर्न के मामले में इस स्कीम ने अपने बेंचमार्क को भी बीट कर दिया है.

SIP में मिला है 17.5 फीसदी का रिटर्न

ICICI Prudential Multi-Asset Fund ने एसआईपी निवेशकों को भी काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, फंड में किये गए 10 हजार रुपये की एसआईपी वैल्यू इन 21 सालोँ में 2.1 करोड़ रुपया हो गयी वहीँ एसआईपी के जरिये कुल निवेश 25.2 लाख रुपये का रहा, बता दें की बेंचमार्क इंडेक्स ने इतने ही निवेश पे 13.7 फीसदी का रिटर्न दिया है, अतः फंड ने एसआईपी में भी बेंचमार्क को पछाड़ दिया है.

यह पढ़ें : Mutual Fund Return : हर महीने 5, 10 और 15 हजार के मंथली निवेश से कितना पैसा बनेगा

क्यों बढ़ा निवेशकों का भरोसा

एमडी एवं सीईओ निमेश शाह का कहना है की उनकी टीम लगातार मंथन करती है की किस एसेट क्लास में निवेश किया जाए इसके अलावा यह फंड बाजार की हर परिस्थिति में अच्छे रिटर्न दे पायी क्योंकि इक्विटी, डेट और कमोडिटी एसेट क्लास के फंड मैनेजर एक साथ टीम बनाते हैं और निवेश का निर्णय लेते हैं साथ हीएक दो साल बाद बढ़िया रिटर्न के लिए एसेट क्लास भी बदल दी जाती है, नतीजतन बाजार के हर परिस्थिति के बावजूद रिटर्न काफी बेहतर रहता है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *