Posted inCompound interest / Investment / Mutual Fund / SIP / SIP Investment

25X25X25 का नियम और म्यूचुअल फंड से बन जाता है 56 लाख, यहाँ देखें कैल्कुलेशन


अगर 25 की उम्र में किसी व्यक्ति की जब लगती है तो वह शुरुवात में बचाने और निवेश करने के बारे में नहीं सोचता वह अपने सारे पैसे जरुरत और शौक में खर्च कर देता है. जबकि – जरुरत + शौक + बचत (निवेश) तीनों को अहमियत देना जरुरी है, ताकि भविष्य के लिए बिना किसी लोड और झंझट के पर्याप्त पैसा जमा हो जाये.

25 की उम्र में आपकी इनकम शुरु हो गयी है तो सभी खर्चों को मैनेज करने के बाद 2,500 रुपया जरुरत बचाएं, अगर आप हर महीने 20 से 25 हजार कमा लेते हैं तो 2,500 रुपये बचा लेना कोई बड़ी बात नहीं है. अपने इस बचत को SIP के जरिये Mutual Fund में निवेश करें ताकि भविष्य के लिए 56 लाख तैयार हो सके.

कम उम्र में निवेश क्यों करें

ज्यादातर लोगों का माइंडसेट बना हुआ कि बचत और निवेश (Investment) करना तो बुजुर्गों का काम है जबकि यह पूरी तरह गलत है आप अपने बुढ़ापे को भरपूर पैसे के साथ बिताना चाहते हैं तो कम उम्र में ही निवेश शुरु करें

चूँकि SIP Investment में आपको Compound interest मिलता है, इस वजह से पैसा जितना ज्यादा समय तक Invest होगा रिटर्न उतना अधिक मिलेगा, इसलिए अधिक से अधिक रिटर्न पाने के लिए जल्दी निवेश शुरु करें.

कम उम्र में निवेश का एक फायदा यह भी है की आपके खर्चे कम होते हैं. आप अभी पूरी तरह पारिवारिक खर्चों की जुम्मेदारी से बचे हुए हैं. इसलिए निवेश को पूरी तरह एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आप किसी वजह से गलत निवेश निर्णय ले लेते हैं तो भी इस उम्र में जोखिम वहन कर सकते हैं.

यह पढ़ें : 11 बेस्ट फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड 10 साल साल में मिला सबसे ज्यादा रिटर्न

2,500 की SIP से बन सकता है 56 लाख

25X25X25 के नियम के अनुसार अगर आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप हर महीने 2,500 रुपये की SIP करते हैं जोकि अगले 25 साल तक जारी रहेगी, SIP के माध्यम से आप अधिकतम से अधिकतम 20%, 25%, 40% तक का सालाना रिटर्न पा सकते हैं, यह डिपेंड करता है की आप अपने निवेश पर कितना जोखिम ले सकते हैं.

हम यहाँ सामान्य 13 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर गणना करेंगें, इस हिसाब से आप 2500 रुपये की SIP में अपने 50 उम्र पे 56,78,588 रुपया तक प्राप्त कर लेंगें यहाँ आपने SIP के जरिये केवल 7,50,000 का निवेश किया बांकी 49,28,588 रुपया आपने ब्याज अर्जित किया.

कमाई के हिसाब से मैनेज करें SIP

म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का उत्साह तेजी से बढ़ रहा है, छोटी-मोटी कमाई करने वाला व्यक्ति भी मिनिमम 100 रुपये की SIP लगा सकता है. अगर आपकी इनकम है तो SIP रकम बढ़ाएं, आप अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के लिए अलग-अलग तरह के फंड्स में निवेश कर सकते हैं.

वहीँ अगर आप अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करना चाहते हैं तो इनकम बढ़ने के साथ-साथ बीच में SIP राशि भी बढ़ाएं. म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

यह पढ़ें : 50 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम 10 वर्षों में दिए 15 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *