Posted inshare market news

50 हजार के निवेश ने बनाया करोड़पति, बंपर कमाई के लिए मार्केट गुरु ने बताएं नए टारगेट


दीपावली के शुभ अवसर पर जी बिजनेस के एक्सपर्ट मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 1 साल की लंबी दूरी के लिए IT सेक्टर की कंपनी को चुना है। रिटर्न के मामले में यह एक बेहतरीन कंपनी है। इस कंपनी पर भरोसा रखने वाले इन्वेस्टर को इसने छप्पर फाड़ पैसा बना कर दिया है।

एक्सपर्ट कामना है 1 साल में यह स्टॉक 57% का रिटर्न दिला सकता है। अनिल सिंघवी ने बताया कि लंबी दूरी के निवेशकों को IT सेक्टर से इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करना चाहिए। दोस्तों अगर आप एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए स्टॉक का नाम परफॉर्मेंस और टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे।

आगे बढ़ने से पहले हम आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, शेयर बाजार से जुड़ी ताजा अपडेट अपने मोबाइल में पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर हम बाजार के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी लगातार प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं।

जाने क्या है टारगेट

एक्सपर्ट ने सॉफ्टवेयर प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी में लॉन्ग टर्म नजरिय से निवेश की सलाह दी है। अनिल सिंघवी ने बताया कंपनी के प्रमोटर काफी अनुभवी है। उनको बिजनेस तगड़ी समझ है। मार्केट गुरू ने कहा टाटा, ओरेकल, विप्रो जैसी अलग-अलग कंपनियों से आकर इन्‍होंने यह कंपनी शुरू की है। कंपनी का मकसद ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरीके से अच्छी ग्रोथ पाने का है। यह कंपनी रीयल टाइम SMS फिशिंग सॉल्‍यूशंस में जल्दी ही अपना कदम रखने वाली है।

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक पर तीन टारगेट बताए है। यानी एक साल के नजरिए से इस Share में 1250/1400 और 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है। यानी मौजूदा लेवल से करीब 57% के अप साइट टारगेट देखने को मिल सकते है।

बताना चाहेंगे फिलहाल यह स्टॉक 962 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसने 52 सप्ताह में 1,317.95 रुपए का हाई लगाया है। जबकि इसके 52 सप्ताह का लो प्राइस 493 रुपए हैं।

5 साल में 3000 फीसदी उछला शेयर

परफॉर्मेंस के बारे में बात करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे हम Tanla Platforms Ltd के बारे में बात कर रहे है। इसने लॉन्ग टर्म निवेशकों को छप्पर फाड़ पैसा बनाकर दिया है।

5 साल पहले यह स्टॉक केवल ₹30 के भाव पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन आज इसकी कीमत 962 हो चुकी हैं। यानी 5 साल में इसने 3100 फीसदी के रिटर्न दिए हैं।

50 हज़ार से बनाए 1.3 करोड

केवल 10 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। नवंबर 2013 में Tanla Platforms Ltd का शेयर 3.50 रुपए के भाव पर मिल रहा था। लेकिन आज इसकी वैल्यू 962 रुपए हो गई है।

अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 50 हजार का निवेश किया होता तो आज उसके शेयर की वैल्यू 1 करोड़ 37 लख रुपए होती।

नोट: दोस्तो हमारा काम आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाना है। यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है। हम आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले अपने सलाहकारों की राय जरुर ले। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उसके टेक्निकल, फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जरूर पता करें। बाजार की उठा पटक में खबरों को पढ़कर या सुनकर जल्दबाजी में किसी भी तरह का निर्णय न लें। नहीं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े

  • 50 हजार के निवेश ने बनाया करोड़पति, बंपर कमाई के लिए मार्केट गुरु ने बताएं नए टारगेट
  • बंपर कमाई के लिए PSU Stock में करें निवेश, एक साल में तीन गुना बढ़ाया पैसा, ब्रोकरेज ने बताय नए टारगेट
  • ₹13 के शेयर वाली कंपनी को हाईकोर्ट से मिली 1128 करोड़ रुपये की जीत, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक
  • ब्रोकरेज हाउस ने दिया दीवाली का दमदार तोहफा, कहा 3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा यह स्टॉक
  • लिस्टिंग के दिन डबल होगा पैसा, दिवाली से पहले तगड़ी कमाई का मौका, आज ही करें निवेश
  • दिवाली तोहफा हर एक शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड, जल्दी उठाए इसका लाभ
  • टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 7 रुपये से पहुंचा 2500 के पार, धुआंधार कमाई के लिए ब्रोकरेज ने बताय नए टारगेट
  • नतीजे के बाद आई 17% की तूफानी तेजी, घाटे से मुनाफे में लौटी दिग्गज कंपनी, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *