Diwali Offer Renault cars: अगर आप इस धनतेरस पर रिनॉल्ट की गाड़ियां खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका होने वाला है। रेनॉल्ट की गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से 77,000 की छूट दी जा रही है। यह छूट रेनॉल्ट की तीनों गाड़ियां Kwid ,Triber ओर Kiger पर दी जा रही है। इस छूट में नगद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसके अलावा भी और कोई बेहतरीन छूट दी जा रही है, इसके बारे में नीचे पूर्ण जानकारी दी गई है।
Renault kwid Discount
अधिकतम छूट 62,000 रुपए

रेनॉल्ट क्विड की तरफ से इस पर कुल 62,000 का छूट मिल रहा है, जिसमें की ₹20,000 का नगद छूट, 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 तक का रॉयल्टी बोनस के साथ 12,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। हालाँकि ध्यान दें कि इसके अर्बन नाइट एडिशन में केवल लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज छूट ही दी जा रही है।
रेनॉल्ट क्विड की कीमत भारतीय बाजार में 4.70 लाख रुपए से शुरू होकर 6.45 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।
Feature | Description |
---|---|
Model | Renault Kwid |
Body Style | Compact Hatchback |
Engine Options | 0.8L and 1.0L Petrol |
Transmission | 5-speed Manual, AMT (Automatic) |
Seating Capacity | 5 passengers |
Fuel Efficiency | Varies based on engine and model |
Infotainment | Touchscreen Display (optional) |
Safety Features | Airbags, ABS, EBD, Parking Sensors |
Price Range | Affordable |
Renault Triber
अधिकतम छूट 62,000 रुपए

रेनॉल्ट ट्राइबर पर कुल 62,000 के छूट मिल रही है, जिसमें की ₹20000 तक का नगद छूट,₹20000 तक का एक्सचेंज बोनस,₹10000 तक का लॉयल्टी बोनस और ₹12000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा इसके RXE वेरिएंट पर केवल ₹10,000 का लॉयल्टी बोनस ही मिलता है। बाकी सब वेरिएंट पर सभी ऑफर लागू है।

रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत भारतीय बाजार में 6.33 लाख रुपए से शुरू होकर 8.97 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। यह वर्तमान की सबसे सस्ती सेवन सीटर एमपीवी है, जो की चार स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
Triber को कुल चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और यहां पांच स्पीड मैनुअल के साथ पांच स्पीड एमिटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Kiger
Kiger पर कुल छूट 77,000 रुपए

Renault kiger पर कुल 77,000 की छूट दी जा रही है, इसमें ₹25000 तक का नगद छूट,₹20000 तक का एक्सचेंज बोनस,₹20000 तक का लॉयल्टी बोनस और ₹12000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
ध्यान दें की अधिकतम छूट केवल शुरुआती वेरिएंट और बीच के वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके टॉप मॉडल पर केवल ₹20000 की नगद छूट मिल रही है। जबकि इसके हाल ही में लॉन्च की गई अर्बन नाइट एडिशन में केवल लॉयल्टी बोनस के साथ एक्सचेंज बोनस ही मिल रहा है।
रेनॉल्ट काइजर की कीमत भारतीय बाजार में 6.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट और 11 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह एक पूर्ण पांच सीटर एसयूवी है, जो की 405 किलोमीटर बूट स्पेस के साथ आती है।

इसे संचालित करने के लिए 1.0 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और दूसरा 1.0 लेटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 120 बीएचपी और 160 एनएम का टॉक जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा कुछ खास वेरिएंट में इसे सीबीटी गियर बॉक्स के साथ भी पेश किया जाता है। एसयूवी को तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं, नॉर्मल, ईको और सपोर्ट।
इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डाटा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके साथ इसे वायरलेस मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सिक्स एयर बैग, क्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 5 स्टार ग्लोबल एंड कैप सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है।