Posted in#Rocket Stock / #Stock Of The Week / #Suzlon Stock / share market news / Stock Market / Suzlon Energy Share News / Today Along With Suzlon These 5 Stock Will Rise Know Names / Today Market

Expert की भविष्यवाणी: Suzlon सहित ये 5 स्टॉक आज कराएंगे कमाई, जाने सभी के नाम व टारगेट


शेयर मार्केट एक्सपर्ट में सोमवार के दिन स्टॉक मार्केट की भविष्यवाणी कर दिया उन्होंने कहा है, कि सुजलॉन एनर्जी कंपनी सहित पांच अन्य कंपनी के स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने के लिए मिल सकती है। बीते शुक्रवार के दिन स्टॉक मार्केट में वापस से बढ़ोतरी देखने के लिए मिल चुकी है इससे पहले लगातार स्टॉक मार्केट नीचे गिरता जा रहा था। सेंसेक्स में गिरावट के साथ-साथ निफ़्टी ,बैंक निफ़्टी, टाटा ग्रुप से लेकर अदानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक में भयंकर गिरावट देखने के लिए मिले।

Today Along With Suzlon These 5 Stock Will Rise Know Names

Week Top Stocks

शुक्रवार के दिन भारत के अलावा एशिया के कई सारे बाजारों में अच्छी खासी बढ़त देखने के लिए मिली है, सेंसेक्स में टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, ICICI बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा आदि कंपनियों में अच्छी बढ़त शुक्रवार के दिन हुई। शुक्रवार के दिन स्टॉक मार्केट में सुजलॉन एनर्जी कंपनी का स्टॉक ₹34.25 पहुंच चुका है, शुक्रवार के दिन इसमें बहुत बड़ी हलचल हुई है क्योंकि इससे पहले सुजलॉन एनर्जी कंपनी का स्टॉक ₹32 या ₹31 पर जाकर रुक जा रहा था।

मार्केट एक्सपर्ट नहीं होगी कहा है कि सुजलॉन एनर्जी कंपनी के स्टॉक में ही नहीं बल्कि अन्य कंपनी के स्टॉक में बहुत अच्छी तेजी देखने के लिए मिल चुकी है जिसमें Amber Enterprises, Apollo Hospital, MRPL, Solar Industries और Blue Star कंपनियां शामिल है।

इन स्टॉक में आ सकती है गिरावट

शेयर मार्केट एक्सपर्ट में कंपनियों के स्टॉक में बढ़त के साथ-साथ यह भी बताया है कि किन-किन कंपनी के स्टॉक में सोमवार के दिन से हमें मंदी देखने के लिए मिल सकती है Vijaya Diagnostic, Nestle India, Marico और MRF इन सभी कंपनी के स्टॉक में आने वाले कुछ दिनों में गिरावट आ सकती है।

स्टॉक मार्केट में इसके अलावा Zomato, Amber Enterprises, Brigade Enterprises, Angel One, MCX India, Suzlon Energy और L&T Finance Holdings कंपनी के स्टॉक को शुक्रवार के दिन जमकर खरीदा गया है, इनमें 52 वीक में सबसे ज्यादा बढ़त आई है। जोमैटो सहित सुजलॉन एनर्जी कंपनी के स्टॉक की शेयर मार्केट में दिवाली सीजन में जमकर खरीदारी हो रही है। दूसरी तरफ मार्केट एक्सपर्ट में इन सभी कंपनी को अच्छा टारगेट भी दे दिया है।

कुछ ऐसी कंपनी अभी है जिनके स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है जैसे सुजलॉन एनर्जी कंपनी के स्टॉक में भी शुक्रवार के दिन 9:15 में लगातार अपर सर्किट लगा इसके अलावा मार्केट में कुछ कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर दे रही है जिसके कारण भी उन कंपनियों के स्टॉक में अपर सर्किट लगता हुआ नजर आया है।

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *