Haryana Vivah Shagun Yojana 2023 : इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसुचित जाति और विधवाओं की कन्याओं को कन्यादान के नाम पर 71000/- रूपये की धनराशि प्रदान की जायेंगी। इसमें 66,000 रूपये की धनराशि शगुन के तौर पर विवाह के समय दी जायेंगी और बाकी के 5,000/- रूपये की धनराशि शादी के पंजीकरण (Marriage Registration) के समय पर दी जायेंगी। आज हम इस Post में आपको इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, और उनमें प्रयोग होने वाले Documents के बारेें में बतायेंगे।