Posted inInvestment / Large Cap Fund / Mutual Fund / SIP / Small Cap Funds / Systematic Investment Plan

Mutual Fund SIP : 2000 रुपये की एसआईपी से मिलेगा 13.5 लाख, जानें किस कैटेगरी का फंड चुनें


लोग फ्यूचर में अच्छे-खासे बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं में निवेश करते रहते हैं, परन्तु सवाल यह है की क्या वह निवेश आपको संतुष्ट कर पाता है, ऐसे निवेश का कोई मतलब नहीं होगा जो महगाई के साथ-साथ चले और उतना ही रिटर्न दे पाए जितना की महगाई दर बढ़ा हुआ है, इस स्थिति में आप कभी भी वेल्थ क्रिएशन नहीं कर पायेंगें.

दूसरी तरफ है म्यूचुअल फंड निवेश जो आपको लखपति, करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है, अगर आप वाकई चाहते हैं की आपका पैसा आपके लिए काम करे और भविष्य में एक तगड़ा धनराशि तैयार करे तो आज ही म्यूचुअल फंड की जानकारी लें

म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) वह टूल है जो आपके हर तरह के फाइनेंशियल लक्ष्य को प्राप्त करने आसान रास्ता देता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : इन फंड्स ने कहर ढा दिया सिर्फ 10000 की एसआईपी 5 साल में हो गए 12 लाख

Mutual Fund एक्सपर्ट की मानें तो एसआईपी में सामान्य 12 और बेहतर निवेश के साथ 15 था अग्रेसिव निवेश के साथ 20 फीसदी का सामना रिटर्न आराम से ला सकते हैं.

रिटर्न –

2000 की एसआईपी बनेगा 13 लाख

अगर आप म्यूचुअल फंड की जानकारी रखते हैं तो अच्छी बात है ऐसे फंड्स का चुनाव करें जो 15 से 18 फीसदी सालाना रिटर्न आसानी से दे पाएं, अगर आपको म्यूचुअल फंड निवेश के संबंध में अच्छी जानकारी नहीं है तो एक्सपर्ट की सलाह लें

अगर हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी की जाये तो 15 साल में 13,53,756 रुपया इकठ्ठा हो जायेगा, यहाँ आपका कुल निवेश 3 लाख 60 हजार रुपये होगा

यह पढ़ें : Top Mutual Fund : ये रहे तीन साल में बंपर रिटर्न देने वाले टॉप म्यूचुअल फंड

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *