Posted in#Suzlon Stock / 11 Rs Power Stock Will Beat Suzlon / 11 Rs Power Stock Will Beat Suzlon Know Target Price / Power Stock / share market news / Stock Market / Suzlon Energy Share

Suzlon को टक्कर देने आ गया ₹11 का Power Stock, 1 दिन में 10% तेजी, नोट करें टार्गेट प्राइस


वित्त वर्ष 2023 में अब तक शेयर बाजार में अगर किसी कंपनी का दब-दबा बना हुआ है तो वह है Suzlon Energy कंपनी। जी हां दोस्तों जिस प्रकार से इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने और 3 महीने के दौरान रिटर्न दिया है, वह बिल्कुल अकल्पनीय है। और अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करने से चूक गए हैं, या फिर चाहते हैं की इसी तरह का रिटर्न देने वाली कंपनी आपको मिले ताकि आप तगड़ा मुनाफा कमा सके। तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं, चलिए आपको बताते हैं इस स्टॉक के बारे में:

Suzlon Competater

जैसा कि वर्तमान में सुजलॉन जैसे कई पावर सेक्टर की कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। और इसमें नहीं केवल सुजलॉन बल्कि टाटा समेत कई अन्य कंपनियां है, जिनको आने वाले समय में तगड़ा मुनाफा मिलने वाला है। और आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं उसमें बीते शुक्रवार को ही 10% की तगड़ी देसी देखने को मिली है, और ऐसा असर लगाया जा रहा है कि आने वाले कारोबारी सप्ताह में भी यह तेजी बरकरार रहेगी।

JP Power

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं पावर सेक्टर की प्रचलित कंपनी JP Power की, इसका पूरा नाम Jaiprakash Power Ventures Ltd है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप ₹7,500 करोड़ से ज्यादा का है। और और जैसा कि सुजलॉन कभी ₹180 का हुआ करता था, और अब नीचे कारोबार कर रहा है ठीक उसी प्रकार यह JP Power का शेयर भी कभी ₹135 का था, जो वर्तमान में ₹11 पर आ चुका है।

जिस प्रकार से ग्रीन एनर्जी और पावर की जरूरत पड़ रही है कंपनियों को, उसे तरह से देखे तो आने वाले सालों में पावर सेक्टर की कंपनियां जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाने वाली हैं। लगातार सरकार के सपोर्ट और टेक्नोलॉजी के विकास के चलते भी पहले से स्थापित कंपनियों को आने वाले समय में अच्छा प्रॉफिट मिलने वाला है। इसलिए एक्सपर्ट का कहना है कि पावर सेक्टर में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

न केवल Suzlon और JP Power बल्कि कई ऐसे पावर सेक्टर की कंपनियां है जिनका व्यापार जबरदस्त तरीके से चल रहा है, और आगे आने वाले समय में उनके स्टॉक से अच्छी कमाई भी हो सकती है। जिसमे Tata Power, JSW Energy Ltd, Reliance Power और REC जैसी कई कंपनियां शामिल है, जिनमे निवेशक खूब कमाई भी कर रहे हैं।

Disclaimer: कृपया म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के आधार पर लिखा गया है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करने के लिए उत्सुक करना नहीं है, हमारा काम सिर्फ आपको शेयर मार्केट में आने वाले न्यूज़ को आपको देना है। हम कोई SEBI रजिस्टर फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है, अगर आपको कोई भी नुकसान या मुनाफा होता है तो हम उसकी जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *